enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बैतूल : किसान की मौत के बाद परिजन से मिलने पहुंचे‎ कांग्रेस‎ नेता पचौरी

बैतूल : किसान की मौत के बाद परिजन से मिलने पहुंचे‎ कांग्रेस‎ नेता पचौरी

बैतूल(ईन्यूज एमपी)- पिछले दो दिनों में कर्ज के बोझ तले दबे हुए दो किसानों द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद जहां जिला प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, तो वहीं इस मामले को लेकर सियासत का पारा भी गर्म हो चुका है। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी आज सुबह जीटी एक्सप्रेस से बैतूल पहुंचे। जिला प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन से श्री पचोरी सीधे चिचोली के पाठाखेड़ा ग्राम में रहने वाले मृतक किसान अम्मू आदिवासी के घर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर दुख भी व्यक्त किया। इस दौरान श्री पचोरी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समस्त कांग्रेसजन पीडि़त परिवार के साथ है और कर्ज माफी के साथ-साथ किसान के परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, समीर खान, डॉ. राजेंद्र देशमुख, राजेंद्र जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment