enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल मे दी जान...दोनों नाबालिग

ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल मे दी जान...दोनों नाबालिग

सागर(ईन्यूज एमपी)- दतिया जिले के रहने वाले किशोरी जो अभी वालिग भी नहीं हुये थे अपने प्रेम के बंधन में खोये हुये प्रेमी युगल की प्रेम कहानी आखिर अधूरी रह गई। और इस अनसुलझी प्रेम कथा का रहस अभी बना हुआ कि आखिर एेसी वो कौन सी मजबूरी थी कि एक दूसरे से वेइम्तेहा प्यार करने वाले अपने शहर दतिया से 200 किमी दूर बीना मे रेल्वे लाईन पर ट्रेन से कटकर दो नाबालिगों को अपनी जान देना पड़ गई। फिलहाल दोनो शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को उनके परिजनो को सोंप दिया गया है और पुलिस की जांच अभी जारी है

बीओ- दरअसल में दतिया जिले के रहने वाले किशोर जिसने हाल मे ही10 वी की परिक्षा पास की थी और सिद्धार्थ नगर की रहने वाली किशोरी को करीब दो वर्ष पहले प्रेम हो गया था जबकि युवती 12 वीं कक्षा की छात्रा थी जिसने करीब 78 प्रतिशत से 12 कक्षा पास की थी। दोनो की मोहब्बत धीरे धीरे परवान चड़ने लगी।और कहते है न कि इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता ।देखते ही देखते दोनो की मोहब्बत की खबर पूरे शहर मे आग की तरह फैल गई। दोनों के परिवारों को जब इसकी खबर लगी तो किशोरी के पिता ने अंजू को मोसी के घर गांव भेज दिया। जिसकी बजह से सचिन कुछ दिनो से परेशान रहने लगा वह जल्द ही किशोरी से शादी करना चाहता था लेकिन शादी में फिलहाल सबसे बड़ा रोड़ा था तो वह दोनो की उम्र का था क्यों दोनो अभी वालिग भी नहीं हुये थे।

आखिर किशोर ने अपना घर वसाने का मन बना लिया और 23 तारीख को वह अपनी मोटर साईकिल से किशोरी को लेने निकल पड़ा।और दोनो पंक्षी उड़ गये।हांलाकि किशोरी के परिजनो ने दतिया थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।सचिन और अंजु को कुछ दिनो तक मोटरसाईकिल पर घूमते दतिया मे देखा गया।लेकिन 27 तारीख रविवार को शाम बीना में खिमलासा रेल्वे फाटक इस नावालिग प्रेमी युगल का ट्रेन से कटकर जान देना अभी रहस्य बना हुआ है कि आखिर दतिया से 200 किमी दूर बीना में आकर जान क्यों दी..??आखिर एेसा क्या हो गया इस प्रेमी जोड़े ने अपनी जान देने का मन बना लिया..-एेसे कई सवाल है जिनके जबाव को बीना पुलिस ढूडने की कोशिश कर रही है फिलहाल दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराकर शवो को उनके परिजनो को सोंप दिया गया है। और वहीं लड़की के पिता का कहना है कि किशोरी का का मेसेज आया था कि मुझे बचा लो वो मुझे जान से मार देंगे। तो वहीं थाना प्रभारी कमल निगवाल जल्द इस अधूरी प्रेम कहानी का राज खोलने की बात कह रहे हैं

Share:

Leave a Comment