enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसानों के 10 दिन के बंद का समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी

किसानों के 10 दिन के बंद का समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी

भोपाल(ईन्आयूज एमपी)- आम आदमी पार्टी ने शाहजहानी पार्क में अनिश्चितकालीन अनशन के तीसरे दिन किसान संगठनों के गांव बंद कार्यक्रम का समर्थन किया है।аपार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि गांव बंद कार्यक्रम किसानों की अपनी ताकत दिखाने का जरिया है। आम आदमीаपार्टी के सभी कार्यकर्ता इस शांतिपूर्ण तरीके के जरिये किसानों के साथ अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए गांव बंद कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाएंगे।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░