भोपाल(ईन्आयूज एमपी)- आम आदमी पार्टी ने शाहजहानी पार्क में अनिश्चितकालीन अनशन के तीसरे दिन किसान संगठनों के गांव बंद कार्यक्रम का समर्थन किया है।аपार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि गांव बंद कार्यक्रम किसानों की अपनी ताकत दिखाने का जरिया है। आम आदमीаपार्टी के सभी कार्यकर्ता इस शांतिपूर्ण तरीके के जरिये किसानों के साथ अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए गांव बंद कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाएंगे।