सीधी(ईन्यूज एमपी)- गुरुवार की देर रात्रि पंहुची कांग्रेस की न्याय यात्रा को सम्बोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के आधा दर्जन मंत्री दागी हैं और अबकी बार करीब बीस मंत्री चुनाव हार जायेंगें । कांग्रेस की न्याय यात्रा के तीसरे चरण का तीसरा दिन काफी खास रहा , जंहा एक मंच पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार और उनके बेटे सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल मौजूद रहे वंही समर्थक देर रात्रि तक पूजा पार्क में जमे रहे । नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विंध्य क्षेत्र में अबकी बार वारह से अधिक सीटों को जीतने का दावा करते हुये कहा कि किसानों का आंदोलन चिंताजनक है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर के आयोजन में राजस्थान से बश बुलाकर भीड़ एकत्र करने का आरोप लगाते हुये नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने भाजपा सरकार के घमंड को चूर करने का भी एलान किया है ।