enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नक्सलियों को घेरने पुलिस ने डाला कान्हा के जंगल में डेरा.........

नक्सलियों को घेरने पुलिस ने डाला कान्हा के जंगल में डेरा.........

बालाघाट(ईन्यूज एमपी)- कान्हा का कोर जोन नक्सलियों का सेफ जोन बन गया है। इस बात से भले ही पार्क प्रबंधन इंकार कर रहा हो लेकिन यहां नक्सलियों ने कब्जा जमा लिया है। इस बात की पुष्टि पुलिस विभाग के आला अफसर भी कर रहे हैं।

पिछले पांच दिनों से कान्हा के जंगल में पुलिस ने डेरा जमा लिया है। पांच दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा व मप्र के मंडला जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली कान्हा के कोर जोन में प्रवेश कर गए हैं, जिससे अब उन्हें कान्हा के जंगल में घेरने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की पुलिस बॉर्डर एरिया समेत पार्क एरिया में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है।

विस्तार दलम को घेरने पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग

पुलिस अधीक्षक जयदेवन एके के मुताबिक पांच दिनों से कान्हा नेशनल पार्क के बफर व कोर एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद से लगातार पुलिस सर्चिंग कर रही है। छत्तीसगढ़ के कवर्धा समेत बालाघाट जिला पुलिस बल, हॉक फोर्स व सीआरपीएफ का बल जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रहा है।

फोकस पॉइंट

-पांच दिन पूर्व कवर्धा व मंडला की बॉर्डर में हुई थी मुठभेड़।

-विस्तार दलम के एक सदस्य मारे जाने की है खबर।

-नक्सलियों के कान्हा में प्रवेश करने से बढ़ा खतरा।

-सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने किया अलर्ट।

-बॉर्डर की सीमा पर बढ़ाई चौकसी।

-आठ पुलिस पार्टी जंगल में कर रहीं सर्चिंग।

पार्क की सुरक्षा पर गहराया संकट

इधर, 24 मई से पार्क का अमला समेत वनकर्मी हड़ताल पर हैं तो दूसरी तरफ नक्सलियों की मौजदूगी बढ़ने से कान्हा में वन्यप्राणियों व पर्यटकों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है।

प्लाटून 2-3 के 22 नक्सली कान्हा के जंगल में

विस्तार दलम के प्लाूटन 2 व 3 के करीब 22 नक्सली कान्हा नेशनल पार्क में इन दिनों छुपे हुए हैं। इन्हें जंगल से बाहर निकालने पुलिस ने भी सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कान्हा नेशनल पार्क के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी से खतरा भी बढ़ गया है।

Share:

Leave a Comment