enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जीएसटी रिफंड के लिए 14 से चलेगा अभियान, छुट्टी के दिन भी खुलेगा दफ्तर

जीएसटी रिफंड के लिए 14 से चलेगा अभियान, छुट्टी के दिन भी खुलेगा दफ्तर

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-जीएसटी रिफंड से जुड़ी समस्याओं को लेकर वाणिज्यिक कर विभाग 14 जून से विशेष अभियान शुरू करेगा। विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राघवेंद्र जायसवाल के मुताबिक व्यापारियों और डीलर्स को रिफंड दिया जाएगा, लेकिन आवेदन के साथ ही संबंधित जानकारी व भौतिक दस्तावेज भी देना होंगे। तभी उनकी समस्या का जल्द समाधान निकाला जा सकता है। इसके लिए छुट्टी वाले दिन भी दफ्तर खुले रहेंगे।

मंगलवार को अपोलो टावर एसोसिएशन द्वारा जीएसटी रिफंड को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें व्यापारियों और डीलर्स ने अपनी समस्याएं अधिकारियों को बताईं। जायसवाल ने बताया व्यापारियों को रिफंड के लिए मैन्युअल एप्लीकेशन देना अनिवार्य है। जीएसटी नियम मुताबिक दस्तावेज देना है। व्यापारियों के खातों में रिफंड नहीं आया तो इसका मतलब उन्होंने रिटर्न नहीं भरा। दस्तावेज के आधार पर 90 फीसदी रिफंड दिया जाएगा। साथ ही पुराना बकाया भी मिलेगा। सेमिनार में अधिकारियों ने रिफंड को लेकर तकनीकी समस्या आने की बात मानी।

सॉफ्टवेयर नहीं है अपडेट

जायसवाल ने बताया जीएसटी का टॉपिक काफी जटिल है। अभी उसे ढंग से समझने की जरूरत है। वैसे रिफंड के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाया है, वह पूरी तरह अपडेट नहीं हुआ। वर्तमान में भी मैन्युअल तरीके से काम किया जा रहा है। जब वैट आया था, तभी व्यापारियों को काफी परेशानी आ रही थी। इसलिए जीएसटी को भी समझने में थोड़ा समय लगेगा। विभाग के डिप्टी कमिश्नर दीपक श्रीवास्तव ने बताया इंदौर सर्कल 9 द्वारा शिविर आयोजित किया गया है।

Share:

Leave a Comment