भोपाल(ईन्यूज एमपी)- कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर अब वीडियो वार छिड़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक दिन पहले एक वीडियो के जरिए 'सन ऑफ फार्मर' बताया गया था। इसके जवाब में मंगलवार को एक और वीडियो जारी हुआ, जिसमें मंदसौर में किसानों पर पुलिस द्वारा गोलीचालन दिखाया गया है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री को अंग्रेजों के परिधान में दर्शाया गया है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान छह किसानों की गोली लगने से मौत हो गई थी। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सोशल मीडिया पर भी दोनों पार्टियों के बीच जंग तेज हो गई है। इससे पहले एक वीडियो में शिवराज को अंगद और कांग्रेस नेताओं को रावण बताने वाला वीडियो भी आया था। बैलगाड़ी यात्रा को लेकर भी कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो पिछले दिनों आया था।