सीधी(ईन्यूज एमपी)-भोपाल के बंसल हास्पिटल मे एडमिट सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल का हाल जानने नेताओं का ताता लगा हुआ है,बतादे कि कल अचानक बीमार पडे विधायक को भोपाल के बंसल हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था जहां आज उनके स्वास्थ्य मे सुधार है ,व डाक्टरों ने लोगो से मिलने की इजाजत भी दे दी है जिसके बाद,मंत्री राजेंद्र शुक्ल,रामपाल सिंह, सांसद ज्ञान सिंह ,धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम, रघुनंदन शर्मा,राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिह व शरदेन्दु तिवारी ने सपत्नीक पहुंच कर सीधी विधायक का हाल चाल लिया,व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।