नरसिंहपुर(ईन्यूज एमपी)- बीती रात नरसिंहपुर में हुए एक भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना गोटेगांव- नरसिंहपुर मार्ग पर हुई और कार सवार जबलपुर से लौट रहे थे। मृतक और घायल सभी बरगी के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है।