enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जबलपुर में हार्दिक पटेल के काफिले पर बरसे पत्थर और अंडे.....

जबलपुर में हार्दिक पटेल के काफिले पर बरसे पत्थर और अंडे.....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- जबलपुर से पनागर तक करीब 15 किमी के रास्ते में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के काफिले पर 10 से ज्यादा जगह पत्थर व अंडे बरसाए गए। इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी भांजी वहीं 8 से 10 युवकों को हिरासत में लिया गया है। हार्दिक पनागर में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के तत्वावधान में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेने आए थे।

दोपहर करीब 2 बजे वे जबलपुर से पनागर की ओर रवाना हुए। इसके बाद आगा चौक, अधारताल, सुहागी, महाराजपुर और पनागर तक करीब 10 स्थानों पर युवाओं की भीड़ ने पत्थर व अंडे बरसाए।

सतना में आज सभा, प्रशासन ने कहा अनुमति नहीं -

सतना में शुक्रवार को हार्दिक की सभा है। प्रशासन का कहना है कि सभा के लिए अनुमति नहीं दी गई है। जबलपुर में हार्दिक पटेल के काफिले पर 10 जगह पत्थर और अंडे बरसाए पुलिस ने विरोध करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा हार्दिक पटेल के वाहन पर अंडों के निशान। पनागर और कटनी में हार्दिक ने कहा कि पत्थर और अंडे बरसाने से हम डरने वाले नहीं है। शिवराज की सरकार में भाजपा के कार्यकर्ता अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।

कांग्रेस नेता ने रिवॉल्वर निकाली, वीडियो वायरल -

हार्दिक पटेल के साथ कार में पनागर जा रहे कांग्रेस नेता संजय यादव का लोगों पर रिवॉल्वर निकालने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में अधारताल थानाक्षेत्र का पूरा घटनाक्रम है। पथराव व अंडे फेंकने के दौरान कांग्रेस नेता सीधे हाथ में रिवॉल्वर लहराकर लोगों को खदेड़ते हुए दिख रहे हैं। संजय यादव का कहना है कि काफिले पर विरोधियों ने कई जगह अंडे-पत्थर बरसाए। इसमें से एक स्थानआत्मरक्षा मुझे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालना पड़ी। मैंने कोई फायर नहीं किया

Share:

Leave a Comment