enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तहसीलदार और नायव तहसीलदारों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन........

तहसीलदार और नायव तहसीलदारों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन........

छतरपुर(ईन्यूज एमपी)-जिले भर के तहसीलदार और नायव तहसीलदारों ने कलेक्टर रमेश भंडारी को दिया ज्ञापन,वेतन विसंगति सहित कई मांगो को लेकर दिया ज्ञापन,सामूहिक अवकाश पर जाएगे तहसीलदार और नायव तहसीलदार,2014 से आज तक नही हुई मांगे पूरी,कर्मचारियो ने कहा कोरे आश्वाशन से नही होगा काम,इस मौके पर छतरपुर तहसीलदार आलोक वर्मा,नोगाव तहसीलदार जिया फातिमा,बिजावर नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे

Share:

Leave a Comment