enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अप-डाउन करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा होगी समाप्त.....

अप-डाउन करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा होगी समाप्त.....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- क्षेत्र से बाहर रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नौकरी पर संकट आ गया है। अप-डाउन करने वाली कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त हो सकती है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सामने लगातार कार्यकर्ताओं के वार्ड या गांव से बाहर रहने की शिकायतें मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया गया। अकसर कार्यकर्ता नियुक्ति के समय उस क्षेत्र का निवास प्रमाणपत्र देती हैं लेकिन कुछ समय बाद अन्य जगह शिफ्ट हो जाती हैं। इससे हितग्राहियों की सेवा के लिए पूरे समय उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। विभाग के संयुक्त संचालक राजेश मेहरा ने बताया कि ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका जो स्थानीय ग्राम या वार्ड में नहीं रहती हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के लिए अप-डाउन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यकर्ता को उस क्षेत्र का होना जरूरी है, जहां उसकी नियुक्ति की गई थी। अगर ऐसा नहीं होगा तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment