विदिशा (ईन्यूज एमपी)-विदिशा जिला मुख्यालय के बेतवा नदी मे3जुलाई को नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों के2बच्चेаनहाते समय डूबे थे..जिसमें से भोपाल की एसडीआरएफ की टीम ने कल एक बच्चे केаशव को निकाल लिया था.. और आज तीन दिनों के बाद एक और बच्चे अंश जैन का शवаनदी से बरामद कर लिया है..शव के निकाले जाने की सूचना जैसे ही प्रशासन कोаलगी तब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह,аनपाध्यक्ष मुकेश टंडन एडीएम एचपीаवर्मा सीएसपी आदि अस्पताल पहुंचे.. और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों कोаसौंपे.. गौरतलब है कि विदिशा .नगर के दो प्रतिष्ठितаजैन व्यापारी परिवार के2बच्चे3जुलाई को बेतवा के रामघाट मे डूब गए थे औरकाफी मशक्कत के बाद एकदिन पहले यानि कल4जुलाई को दसवीं मे पढ़ने वाले छात्रаआर्यन जैन के शव को नदी से निकाल लिया गया था और आज यानि5जुलाई को तीनदिनबाद होमगार्ड के गोताखोरों ने छात्र अंश जैन के शव को बाहर निकालने मेंаसफलता पा ली है..आपको बता दें कि प्रतिष्ठित व्यापारियों के बच्चों कीаडूबने से हुई मौतों से शहर सदमे में था..