enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जनसंपर्क विभाग का स्वच्छता एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जनसंपर्क विभाग का स्वच्छता एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ रीवा जनसंपर्क उप संचालक उमेश तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसन्न शुक्ल और समाचार सहायक रामानुज वर्मा ने शिल्पी प्लाज़ा स्थित जनसंपर्क कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाया। यह पहल हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस से पहले वातावरण को स्वच्छ और प्रेरणादायी बनाने के उद्देश्य से की गई।

अभियान के दौरान कार्यालय परिसर में जमा अनावश्यक सामग्री को हटाया गया, साफ-सफाई की गई और कार्यस्थल को सुव्यवस्थित किया गया। अधिकारियों ने संदेश दिया कि स्वच्छता न केवल कार्यक्षमता बढ़ाती है, बल्कि राष्ट्रीय पर्व के सम्मान में यह हमारी जिम्मेदारी भी है।

जनसंपर्क विभाग का यह प्रयास न केवल हर घर तिरंगा अभियान को गति देगा, बल्कि स्वच्छ और सजग नागरिकता की मिसाल भी पेश करेगा।

Share:

Leave a Comment