enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बिना बताए छुट्टी पर गया तो युवक को बांधकर मारे कोड़े........

बिना बताए छुट्टी पर गया तो युवक को बांधकर मारे कोड़े........

होशंगाबाद(ईन्यूज एमपी)- बिना बताए छुट्टी पर जाना एक युवक को भारी पड गया, छुट्टी से वापस आये युवक को पेट्रोल पंप मालिक ने मशीन से बांधकर कोडों (हंटर) से पीटा। दबंग मालिक ने युवक की पिटाई का वीडियो भी अपने मोबाइल पर बना लिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम रायपुर निवासी अजय अहिरवार पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका एक्सिडेंट हो गया तो वह काम पर नहीं गया।

एक दिन रात को पेट्रोल पंप से चिंटू साहू नामक युवक अजय को बुलाकर लाया। उसे आरोपी दीपक साहू और चिंटू साहू ने पेट्रोल पंप मशीन से रस्सी से बांध दिया। उसके बाद अजय पर हंटर बरसाना शुरू कर दिए। दोनों दबंगो ने करीब दस मिनट में अजय पर सौ से अधिक हंटर बरसाए।

पीड़ित अजय किसी तरह दबंगो से बचकर भाग कर अपने रिश्तेदारो के यहां ग्राम पवारखेड़ा चला गया। वहां से आकर उसने देहात थाणे में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को वीडियो मिलते ही आरोपी चिंटू साहू और दीपक साहू पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share:

Leave a Comment