सतना(ईन्यूज एमपी)- सतना में वायरल हुआ एक ऑडियो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस ऑडियो में नगर निगम कमिश्नर प्रवीण सिंह और भाजपा पार्षद भगवती पांडेय की बातचीत चल रही है, जिसमें कमिश्नर भाजपा पार्षद पर भड़कते सुनाई दे रहे हैं। इससे पहले भाजपा पार्षद ने सोशल मीडिया पर कमिश्नर और उनके भाई पर ठेकेदारों से अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर कमिश्नर प्रवीण सिंह और भाजपा पार्षद में बात हुई और कमिश्नर प्रवीण सिंह ने नाराजगी का जमकर इजहार किया है।