enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP का 52वां जिला बनेगा टीकमगढ़ का निवाड़ी

MP का 52वां जिला बनेगा टीकमगढ़ का निवाड़ी

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश का 52वां नया जिला जल्द ही अस्तित्व में आने वाला है। टीकमगढ़ जिले की निवाड़ी तहसील को नया जिला बनाया जाएगा। स्थानीय विधायकों और आमजनता की मांग पर यह नया जिला बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक निवाड़ी विधायक अनिल जैन और वहां के क्षेत्रीय नेताओं नागरिकों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है कि निवाड़ी को अलग जिला बनाया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीकमगढ़ जिले के दौरे के दौरान घोषणा कर चुके है कि निवाड़ी को नया जिला बनाया जाए। इसी के चलते अगले विधानसभा चुनाव के पहले ही निवाड़ी को नया जिला बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है।
टीकमगढ़ जिले में दस तहसील है इनमें से निवाड़ी, पृथ्वीपुर और मोहनगढ़ तहसीलों को अलग कर निवाड़ी नया जिला बनाया जाएगा। इसमें दो तहसीलें पृथ्वीपुर और निवाड़ी शामिल है। दोनों स्थानों पर भाजपा के विधायक है। पृथ्वीपुर में अनीता सुनील नायक और निवाड़ी में अनिल जैन विधायक है। यह उत्तरप्रदेश से सटा नया जिला है।

Share:

Leave a Comment