दतिया (ईन्यूज एमपी)- दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने वृंदावन धाम पहुंचकर शहरी क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री आवास की दूसरी और तीसरी किश्तों का वितरण किया...मां सरस्वती के पूजन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया...कार्यक्रम के दौरान डॉ. मिश्रा ने कहा कि, हमारी सरकार चाहती है कि हर गरीब का मकान हो. डॉ मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया और कुछ नहीं किया और अब भाजपा हर वर्ग के लिए कर रही है...फिर भी कांग्रेसी भाजपा पर आरोप लगाते हैं...