सतना(ईन्यूज एमपी)- सोशल मीडिया पर पार्षद भगवती प्रसाद पाण्डेय को अनर्गल पोस्ट करना भारी पड़ गया...दरअसल, सोशल मीडिया में पार्षद भगवती पाण्डेय ने अपने वार्ड के कुछ काम नहीं होने के मामले में निगम की अनदेखी की बात कही... जब बात आगे बढ़ी तो कुछ मामलों में वे स्वयं घिरते नजर आए...इसके तुरंत बाद उन्होंने बातों का डायवर्सन लेते हुए निगमायुक्त के पारिवारिक मामलों में आक्षेप लगाना शुरू कर दिया... उन्होंने हाल ही में मां को लेकर आए निगमायुक्त के भाई पर निगम के कामों में दखल के आरोप लगाए...वहीं जैसे ही सोशल मीडिया में सार्वजनिक पोस्टिंग की जानकारी निगमायुक्त को लगी तो तत्काल इस मामले में पार्षद को फोन कर लताड़ लगाई....वही निगम कर्मचारी भी पार्षद के खिलाफ लामबंद हो गए हॆ...