दतिया(ईन्यूज एमपी)-аजिले के रेव गांव का एक जवान दुश्मनों का सामना करते हुए शहीद हो गया। वह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना में था। ड्यूटी पर तैनात जवान को शुक्रवार की शाम आतंकवादियों की गोली पेट में लगी और उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी उसका शव गांव नहीं पहुंचा है। जानकारी के अनुसार जिले के रेव गांव निवासी प्रताप सिंह तोमर का 26 वर्षीय बेटा रंजीत सिंह तोमर छह साल से आर्मी में सेवाएं दे रहा था। वह फिलहाल कुपवाड़ा में तैनात था। तभी शुक्रवार की शाम आतंकियों ने उसको गोली मार दी। रंजीत आर्मी की 28 आरआर रेजीमेंट में सैनिक के पद पर तैनात था। परिजनों द्वारा बताया है। उन्हें आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि शहीद रंजीत का शव रविवार की शाम 7.40 पर हवाई मार्ग से लखनऊ पहुंचेगा। यहां से झांसी होते हुए शहीद के गृह गांव रेव पहुंचेगा। सेना के कमांडर ने मोबाइल पर बताया कि शहीद को अंतिम विदाई नौ जुलाई को दी जाएगी। प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रंजीत सिंह के शहादत की जानकारी मिलने पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शहीद सैनिक की अंत्योष्टि में शामिल होंगे।