इंदौर(ईन्यूज एमपी)- बीमारी से परेशान अधेड़ ने शनिवार शाम फांसी लगा ली। घर में मौजूद बड़ी बहू ने घटना की सूचना परिवार के बाकी सदस्यों को दी। उसे एक साल से पैरों में समस्या थी। वह चल नहीं पाता था। दोनों पैरों में काले निशान पड़ गए थे। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, मृतक गौरीशंकर (55) पिता नंदराम माथुर निवासी मोरोद है। रविवार सुबह एमवाय अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस को परिजन ने बताया कि गौरीशंकर के चार बच्चे हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना के बाद बड़े बेटे बंटी की पत्नी ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया था।