भोपाल(ईन्यूज एमपी)- BJP की 2019 के आम चुनावों की रणनीति पर बड़ा खुलासा, पार्टी काट सकती है अपने 150 सांसदों के टिकट. Sushma Swaraj , umasri bharti और मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नेताओं पर भी लटक रही है तलवार. टिकट कटने के अलग-अलग कारण बताए जा सकते हैं. Sushma Swaraj का टिकट बीमारी के नाम पर काटा जा सकता है. Umasri bharti , Radha mohan , Sumitra Mahajan ने खुद पार्टी से कहा है कि वो लड़ना नहीं चाहते. मुरली मनोहर जोशी, करिया मुंडा, शांता कुमार और बीसी खंडूरी के टिकट उम्र के आधार पर काटे जा सकते हैं.