नरसिंहपुर(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर अभय वर्मा ने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देश दिये हैं कि पटवारी भर्ती परीक्षा माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की सभी तैयारी पूर्ण कर लें। अधीक्षक भू- अभिलेख ने बताया कि 194 परीक्षार्थियों का पटवारी प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। जिसमें से 15 को छोड़कर शेष के वैरीफिकेशन हो चुके हैं। पटवारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों में 43 महिलायें हैं। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विषयों के प्रशिक्षक को प्रारंभ हो रहे प्रशिक्षण के बारे में सूचित कर दें, जिससे 6 अगस्त से प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ हो सके।