विदिशा(ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार आज दोपहर भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे विदिशा आएंगे। जंहा वे विदिशा के दुर्गानगर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण करेगे इसके पशचात वे विदिशा की नवीन कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि बीमितधारी किसानों के बैंक खातों में वन क्लिक के माध्यम से जमा कराने की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत एक लाख 33 हजार 723 किसानों के बैंक खातों में कुल 443 करोड़ 35 लाख 44 हजार 365 रूपए वन क्लिक से जमा करेंगे। इस दौरान वे आयोजन स्थल पर विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4045.99 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए 20 निर्माण कार्यो का लोकार्पण, तथा 12960.75 लाख की लागत से कराए जाने वाले 123 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में आत्मा योजनातंर्गत राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में कल विदिशा में होने वाले जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे तथा कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, सांसद लक्ष्मीनारायन यादव सहित जिले के सभी विधायक एवं जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। उधर एक वर्ष वाद फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में डालने पर आक्रोशित विदिशा के अनेक कांग्रेस संगठनों द्वारा कार्यक्रम स्थल के बहार मुख्य मंत्री को काले झंडे दिखाने की तैयारिया की जा रही है