चितरंगी(ईन्यूज एमपी)-मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गड़ गांव में एक महिला की बच्चा चोर के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी गई पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तार किया है जबकि 2 अऩ्य आरोपी की मोरवा पुलिस खोजबीन कर रही है। बच्चा चोर के अफवाह में महिला की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई.. घटना 19 जुलाई की रात 9 बजे की है जहां गांव के ही लोग ये अफवाह फैलाने लगे की एक महिला बच्चा चोर है...ये अफवाह आग की तरह पूरे गाव में फैल गई और ग्रामीण हीरा सिंह गोड़ महिला के सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया इसके बाद एकत्रित ग्रामीण भी महिला की बेरहमी से लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी...घटना के पहले महिला आरोपियों की चंगुल से 2 बार निकल भी गई..थी. लेकिन आरोपियों ने अंधविश्वास के चलते महिला को बूरी तरीके से पीट पीट कर हत्या कर दी और इसके बाद महिला का शव नर्सरी के जंगल से घसीटकर नाले में फेक दिया ... मोरवा टीआई नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि महिला घटना वाली तारीख में रात को घुम रही थी लोगों ने शोरगुल किया तो महिला भागने लगी तभी लोगों को शक हुआ की महिला बच्चा पकड़ने आई है जिसके बाद भीड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी इस घटना के बाद पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है..एवं आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 302,201,147,148,149का मामला दर्ज किया गया है-जबकि 2अन्य आरोपी की तलाश जारी है ।