enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश .....शपथ लो की समस्याओं को लेकर कोई नेतागिरी नहीं करोगे

.....शपथ लो की समस्याओं को लेकर कोई नेतागिरी नहीं करोगे

जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- फाइन आर्ट कॉलेज के छात्रों से शपथ दिलवाई जा रही है की समस्याओं को लेकर कोई नेतागिरी नहीं करोगे। न कि किसी दलगत राजनीति में हिस्सा ले सकते हो। ऐसा कुछ किया तो दंड के भागीदार बनोगे। वो भी लिखा-पढ़ी में। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के किसी भी तरह के आंदोलन और आवाज उठाने पर भी रोक लगाई गई है। हालांकि जब प्राचार्य से ऐसे शपथ पत्र को लेकर बात की गई तो वो इससे अनजान थीं।

ललित कला संस्थान में पहले समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। संस्थान से लेकर सड़क तक आंदोलन चलाया गया। छात्र टायलेट, पानी और भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप था कि प्राचार्य को लंबे समय तक शिकायत करने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ा था।

Share:

Leave a Comment