enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत, 4 बजे खुलेंगे बरगी के गेट....

लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत, 4 बजे खुलेंगे बरगी के गेट....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश से 19 जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ आ गई है। बारिश का सबसे ज्यादा प्रभावित सागर हुआ है। यहाँ दो दिन से जारी बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो गया है। बीना में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से यातायात बाधित रहा। कई ट्रेनें और मालगाड़ी प्रभावित हुईं। वहीं जब तक ट्रैक पर पानी भरा रहा तब तक प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों को खड़ा रखा गया। इधर होशंदाबाद में बारिश से नर्मदा और तवा का जलस्तर बढ़ गया है। सारनी सतपुड़ा बांध के 5 गेट खुलने से तवा में जलस्तर और बढ़ेगा। जबलपुर के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश से मंगलवार शाम 4 बजे बरगी बांध के गेट खोले जाएंगे। इससे 36 घंटे बाद होशंगाबाद में नर्मदा का जलस्तर और बढ़ेगा। उज्जैन सहित आसपास के इलाकों में हुई बारिश से सोमवार को शिप्रा नदी आैर गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अति कम दबाव का क्षेत्र जो झारखंड में था वह मप्र के रीवा- शहडोल संभाग सहित उत्तर पूर्वी हिस्से में शिफ्ट हो गया है। यहीं पर हवा के ऊपरी हिस्से में 7.6 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। यह ऊंचाई के साथ दक्षिणी की भाग की ओर झुका हुआ है। इसके दक्षिणी भाग में जो भी जगह आएंगी वहां भारी बारिश होगी। इनमें से एक दो जगह 15 से 20 सेमी बारिश होने की संभावना भी है।

Share:

Leave a Comment