enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP: दर्दनाक सड़क हादसे में पूजा कर लौट रहीं दो महिलाओं को ट्रक ने रौंदा...

MP: दर्दनाक सड़क हादसे में पूजा कर लौट रहीं दो महिलाओं को ट्रक ने रौंदा...

सागर(ईन्यूज़ एमपी)- सागर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूजा कर लौट रहीं दो महिलायें एक ट्रक की चपेट में आ गयीं जिससे उनकी मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक पलटी खाया और दोनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गई। महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रक सागर से विदिशा की ओर जा रहा था। राहतगढ़ के पास एक मवेशी को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। पलटी खाकर ट्रक दूसरी साइड में चला गया और सड़क किनारे सामने से आ रही 2 महिलाएं ट्रक की चपेट में आ गई। महिलाओं की पहचान ममता और अंजना के रुप में हुई। दोनों रिश्ते में देवरानी-जेठानी थी और मंदिर से पूजा कर लौट रही थी।घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।

Share:

Leave a Comment