enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अध्यापक संघ का सम्मेलन संपन्न, आदेश जारी नहीं तो भोपाल तक पैदल होगी "वादा निभाओ यात्रा"

अध्यापक संघ का सम्मेलन संपन्न, आदेश जारी नहीं तो भोपाल तक पैदल होगी "वादा निभाओ यात्रा"

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आजाद अध्यापक संघ का महासम्मेलन चंद्रशेखर आजाद की जयंती अवसर पर कच्छ पाटीदार भवन मदन महल जबलपुर में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व एवं अगुवाई में संपन्न हुआ, जिसमें सीधी जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी, जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण मिश्र तथा जिला प्रवक्ता रमेश पांडे सहित सैकड़ों अध्यापकों ने सहभागिता निभाई ।
प्रांताध्यक्ष भरत पटेल सहित प्रदेश के सभी जिलों से आए पदाधिकारियों एवं अध्यापकों द्वारा चंद्रशेखर आजाद के देश के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार यदि एक सप्ताह के अंदर शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी नहीं करती है तो वादाखिलाफी के विरोध में अब अध्यापक पैदल वादा निभाओ यात्रा निकालेंगे जिसकी शुरुआत जबलपुर से होगी।
सम्मेलन सभा मदनमहल से लेकर घंटाघर तक विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि जहां एक ओर सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है वही सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन एवं स्थानांतरण नीति के आदेश जारी करने के लिए लगातार तारीख पर तारीख देने और आदेश जारी ना करने से नाराज प्रदेश भर के अध्यापक अगले सप्ताह जबलपुर से पैदल वादा निभाओ यात्रा की शुरुआत कर क्रमशः दूसरे जिलों में जाकर वहां के अध्यापकों को साथ लेते हुए पैदल चलकर भोपाल पहुंच कर आंदोलन करने विवश होंगे। महा सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी , जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण मिश्र ,जिला प्रवक्ता रमेश पांडे एवं ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल संतोष प्रजापति सहित सैकड़ों अध्यापक शामिल हुए।

Share:

Leave a Comment