सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)-एनसीएल के केंद्रीय कर्मशाला जयंत से चोरी करने का मामला सामने आया है| इस मामले में पुलिस ने CWS के स्टोर कीपर चक्रध्वज सिंह को गिरफ्तार किया है| पुलिस को आरोपी के पास से 4 लाख रुपये के चोरी की मशीनरी को भी पुलिस ने बरामद किया है| सुचना के अनुसार आरोपी टिफिन के डिब्बे में कीमती सामान की चोरी कर ले जा रहा था जिसे सुरक्षा चेकिंग में पकड़ लिया गया|इसके बाद एनसीएल प्रबंधन ने विन्ध्यनगर पुलिस को पत्र लिखा था जिसके आधार पर विन्धयनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है|