टीकमगढ़ (ईन्यूज़ एमपी)- टीकमगढ़ के जतारा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हादसे के शिकार एक छात्र की लाश ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला तो उसे ठेलागाड़ी पर ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जतारा कस्बे में घर से ट्यूशन पढ़ने गए छात्र पर दीवार गिर गई। छात्र करीब एक घंटे तक घायल हालत में पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसे उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं पहुँचाया, जिससे छात्र ने तड़प-तड़पकर यहीं दम तोड़ दिया। मृतक छात्र जतारा निवासी अमित जैन पिता अशोक जैन (17) है| अमित मदरसे के पास से गुजर रहा था, उसी समय मदरसे की छत एवं दीवार गिरकर सीधे अमित के ऊपर जा गिरी। इस घटना में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के अनेक लोग बाहर निकले। वहीं अमित भी गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। लोगों ने अमित को घायल देखकर एम्बुलेंस को फोन लगाया। लेकिन फोन लगाने के एक घंटे बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची।