बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- जिला मुख्यालय से महज 3 किलो मीटर की दूरी पर उमरी पंचायत की गढ्ढो भरी सड़क से निजात पाने ग्रामीणों ने सड़क में पौधा रौपण कर अपना विरोध जताया । आज सुबह 11 बजे ग्राम की सरपंच तरुणा गोचरे के साथ लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने उमरी से बाजपुर जोड़ तक लगभग 2 किलोमीटर की खराब सड़क से परेशान हो कर सड़क के गढ्ढो में फलदार पौधों का रौपन कर अपना विरोध जताया ।सरपंच तरुणा गोचरे ने कालका न्यूज़ को बताया कि इस सड़क को को पंचायत ने सुदूर सम्पर्क में लेकर इसे बनाया था ।सड़क निर्माण में लगी कंपनी ने इस सड़क का बायपास में उपयोग कर पूरी सड़क को खराब कर दिया ।कम्पनी के ओवर लोड डंफरो से सड़क में जगह जगह गढ्ढे पैड गए कम्पनी के अधिकारियो कर्मचारियो को शिकायत के बाद भी सड़क नही सुधरी तो ग्रामीणों ने इस सड़क पर पौधे लगाने का निर्णय लिया ।पूर्व उपसरपंच सुदामा रावत कहते है कि जब हमारी कंही सुनवाई नही हुई तो हमने सड़क में पौधे लग दिए क्योंकि इससे अच्छा कुछ और हो ही नही सकता था ।ग्राम के स्कूली छात्र सुजल,रोहित,उज़ैर ओर फैज़ान कहते है कि इस रास्ते से स्कूल जाने में काफी दिक्कत होती है ।कईबार कीचड़ में गिरने से बस्ता ओर ड्रेस दोनों ही खराब ही जाते है स्कूल में जाकर धोना पड़ता है ।गीले कपड़ो से ही स्कूल में बैठना पड़ताहै ।रंग कर्मी नेता राम रावत के मुताबिक बच्चे स्कूल नही जासकते परिजन अपने कांधो पर 2 किलोमीटर तक ले जाते है ।किसान अपने के खेत नही जा पारहे है ।जब सड़क का उपयोग ही नही बचा तो पर्यावरण सुधार के लिए हम लोगो ने निर्णय कर पौधा रौपन कर दिया है ।अब हम पौधों की सुरक्षा के लिए रास्ते को दोनों तरफ से बंद कर के पौधों की हिफाज़त करेंगे ।