भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि शिक्षा और ज्ञान में बुनियादी अंतर है। शिक्षा का समय निर्धारित होता है और ज्ञान जिंदगी भर प्राप्त किया जाता है। इस ज्ञान की शुरूआत शिक्षक से होती है। उन्होंने कहा कि मैं कोई घोषणा तो नहीं करता पर प्रदेश के शिक्षकों को आश्वासन देता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वे निराश नहीं होंगे। कमलनाथ आज यहां नार्मदीय समाज भवन में मध्यप्रदेश शिक्षक कांगे्रस के प्रांतीय सम्मेलन का शुभारंभ कर रहे थे। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार की झूठी घोषणाओं की सच्चाई सबसे ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी वर्ग समझता है। उन्हें भाजपा और कांग्रेस की सोच का बुनियादी अंतर पता है। यह ऐसा वर्ग है जो समाज के सभी वर्गों को प्रभावित करता है। आप सभी आज संकल्प लें रोज दस लोगों को प्रदेश की वर्तमान तस्वीर को समझायेंगे। उन्होंने कहा कि हमें किसी को गुमराह नहीं करना है, लेकिन सच्ची बात लोगों को बताना है। ऐसा करके आप मध्यप्रदेश के भविष्य की रक्षा करेंगे।