बड़वानी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में अंजड़ के पास एक बस मोटरसायकल को बचाने के चक्कर में नीम के पेड़ से टकरा गई।इस हादसे में करीब 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है| जानकारी के अनुसार मानसी ट्रेवल्स की बस के सामने एक बाइक सवार आ गया, उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने तुरंत बस को मोड़ दिया और वह सड़क किनारे एक नीम के पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। जिसके बाद उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया जा सका|