रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। मंत्री श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लोग वृक्षारोपण के महत्व को समझेंगे और इस कार्य में अपनी भागीदारी निभायेंगे। इस मौके पर महाविद्यालय के डीन डॉ. पीसी द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।