भिंड (ईन्यूज़ एमपी)- जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान अटेर और गोरमी में रोड शो और आमसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि सरकार किसानों और गरीबों पर लगे बिजली चोरी के झूठे केस वापस लेगी। इसके बाद सीएम की यात्रा मुरैना के अंबाह जिले में प्रवेश कर गई। यात्रा में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रभात झा, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, मेहगांव विधायक मुकेश चौधरी, केपी सिंह भदौरिया, अजय सिंह भदौरिया मौजूद रहे।