enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज ने राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी का किया सम्मान.....

स्वर्णकार समाज ने राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी का किया सम्मान.....

बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी का एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुंचने के बाद अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। सडक़ मार्ग से राज्यसभा सदस्य जैसे ही सोनाघाटी पहुंचे, उनका दर्जनों लोगों ने स्वागत किया। बाद में स्थानीय सर्किट हाउस में समाज की ओर से उनका अभिनंदन भी किया।

आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्री सोनी को समाज की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेंट किए गये। स्वागत से अभिभूत श्री सोनी ने इस मौके पर कहा कि सामाजिक बच्चों का भविष्य सवारने के लिए सभी को आगे आकर हिस्सा लेने की जरूरत है। बच्चे देश का भविष्य हैं। उनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से 5 अगस्त को समाज के प्रादेशिक समेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया।

श्री सोनी का स्वागत और अभिनंदन करने वालों में जिलाध्यक्ष संजय सोनी, उपाध्यक्ष तरूण सोनी, सचिव आतिश सोनी, संरक्षक विनोद सोनी, रवि सोनी सहित मनीष सोनी, पंकज सोनी, अनिल सोनी, दीपक सोनी, अजय सोनी, प्रदीप सोनी, गणेश सोनी, डॉ. कमलेश सोनी, राजकुमार सोनी, संदीप सोनी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Share:

Leave a Comment