भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट में कई अहम निर्णय लिए गए।इस कैबिनेट की बैठक में 3 दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगी। सरकार ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है, इसके साथ ही इस दिन 22 जिलों में शासकीय अवकाश रहेगा। 4 अगस्त को प्रदेशभर में स्व रोजगार मेलों का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन खुद बुधनी में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें सरकार 2 लाख 80 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लहसुन और प्याज भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार प्याज, लहसुन उत्पादक किसानों को 800 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि बांटेगी। 14 अगस्त को प्रदेश भर मे शहीद सम्मान रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही सागर के रहली में हार्टीकल्चर कॉलेज और खुरई में कृषि कॉलेज को मंजूरी दे दी गई। पत्रकार श्रद्दा निधि बढ़ाने और आयु सीमा कम करने का फैसला किया गया है। 6000 से बढाकर श्रद्धा निधि 7000 की गई है। वहीं, आयु सीमा 60 वर्ष की गई है। इसके अलावा पत्रकार बीमा योजना में गैर अधिमान्य पत्रकार भी शामिल होंगे। गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत बीमा की 50 प्रतिशत प्रीमियम सरकार भरेगी।