enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्कूल जा रही मासूम को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए लोगाें ने ट्रक में लगाई आग....

स्कूल जा रही मासूम को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए लोगाें ने ट्रक में लगाई आग....

रायगढ़(ईन्यूज़ एमपी)- सुबह स्कूल जा रही एक बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह अपने चाचा के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक को फूंक कर रोड जाम कर दी। इसके चलते वाहनों की करीब एक किमी. लंबी कतार लग गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना धरमजयगढ़ में खरसिया मार्ग के नजदीक बयासी कॉलोनी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्थानीय युवक बाइक पर अपनी भतीजी को लेकर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। खरसिया मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की गति तेज थी, ऐसे में टक्कर के बाद युवक उछलकर दूर जा गिर और बच्ची के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए पहुंचे फायर बिग्रेड को भी लौटा दिया। नाराज ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment