इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- खंडवा रोड पर सिमरोल के भेरूघाट में दो बसों में आपसी टक्कर हो गई, जिसमें 20 यात्री घायल हो गए। इनमें से चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है घाट पर ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे दूसरी बस से जा टकराई।