उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)- श्रावण मास की पहली सवारी आज शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकली। सवारी के पहले महाकाल मंदिर के सभामंडप में बाबा के मनमहेश स्वरूप का पूजन हुआ। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बाबा पालकी में विराजित होकर प्रजा का हाल जानने निकले। सवारी परंपरागत मार्ग से होकर रामघाट पहुंचेंगी, जहां पूजन के बाद शाम 7 बजे मंदिर पहुंचेगी। पहली सवारी में ही 30 हजार से ज्यादा भक्त सवारी में शामिल हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस बार श्रावण और भादौ में प्रत्येक सोमवार को कुल छह सवारी निकलेगी। आखिरी शाही सवारी 4 सितंबर को निकाली जाएगी। 15 अगस्त को मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए रविवार रात से ही उज्जैन में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। बाबा के दर्शन को देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।मंदिर परिसर सुबह से ही बाबा महाकाल के नारे से गुंजायमान है।