enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कमलनाथ का दावा: भाजपा के 30 विधायक हमारे संपर्क में, कांग्रेस के टिकट पर लड़ना चाहते हैं चुनाव......

कमलनाथ का दावा: भाजपा के 30 विधायक हमारे संपर्क में, कांग्रेस के टिकट पर लड़ना चाहते हैं चुनाव......

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कल रोड शो के बात मीडिया से बात की| इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि भाजपा के 30 विधायक हमारे संपर्क में हैं, सभी कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 2500 नेता-कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है, जिसमें भाजपा के लोग भी शामिल हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष की बात के बाद प्रदेश की राजनीती गर्म हो चुकी है,उनका जबाब देते हुए बीजेपी की ओर से जवाब देते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कह रहे हैं कि उनके लिए मप्र में कुछ नहीं है। दिल्ली की राजनीति में रुचि लें या अपने गृह जिले कोलकाता लौट जाएं।

अपको बता दें कल कमलनाथ ने यह भी कहा था कि कांग्रेस में इस बार चुनाव के टिकट मेरा या किसी का समर्थक होने से नहीं मिलेंगे। सर्वे रिपोर्ट में जिसका नाम होगा, चुनाव जीतने और जनाधार वाला जो नेता होगा, उसे ही टिकट मिलेगा।

इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में टिकट के लिए एक सर्वे रिपोर्ट हमारे पास आ गई है। दूसरी सर्वे रिपोर्ट कल तक आने की उम्मीद है। दोनों सर्वे एक-दूसरे से अलग है। एक सर्वे रिपोर्ट गुजरात चुनाव में सर्वे करने वाली टीम ने जबकि दूसरा कर्नाटक चुनाव में सर्वे करने वाली टीम ने किया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही टिकट तय होगा।

Share:

Leave a Comment