सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने जानकारी देकर बताया कि पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा एन.पी.एस. योजना अंतर्गत आगामी 19.09.2018 एवं 20.09.2018 को तीन पालियों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें नवीन परिभाषित पेंशन योजना अंतर्गत समस्त प्रकार के कार्य एवं भुगतान का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए तत्संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि दिनांक 19.09.2018 को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक विभागों स्थानीय निर्वाचन, पुलिस, होम गार्ड, सैनिक कल्याण, लोक अभियोजन, जेल, वित्त, वाणिज्यकर, राजस्व, आदिमजाति कल्याण, परिवहन, खेल एवं युवक कल्याण, वन, उद्योग, दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक विभागों कृषि, सहकारिता, श्रम, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, आई.टी.आई, डाईट, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, योजना एवं सांख्यिकी, जनसंपर्क, सामाजिक न्याय, खाद्य एवं आपूर्ति, उपभोक्ता फोरम तथा दिनांक 20.09.2018 को सुबह 11 बजे से 02 बजे तक विभागों जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु चिकित्सा, मत्स्य, उच्च शिक्षा, पॉलिटेक्निक, महिला एवं बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत, उद्यान, आयूष को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुमार ने जिला अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, कार्यालय प्रमुखों को एक लेखा का कार्य करने वाले लिपिक के साथ उपरोक्त विवरण अनुसार प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्धारित दिनांक एवं समय पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।