भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- सोमवार रात जनआशीर्वाद यात्रा लेकर रतलाम के महिदपुर रोड आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर रतलाम जिले के कल्लूखेड़ी गांव में पथराव मामले में ताल पुलिस ने करीब 70 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद अलसुबह छोड़ दिया गया। इस मामले पर राजनीती भी गर्मा गयी है, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट कर काफिले पर पथराव करने के पीछे किसका हाथ है, यह सवाल सीएम और गृहमंत्री से पूछा है। इस ट्वीट के कई मायने हैं, क्यूंकि इसी तरह की घटना जब जब 2 सितम्बर को सीधी में हुयी थी तो भाजपा की ओर से पूरा आरोप नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर लगाया गया था| आपको बता दें यह ट्वीट अजय सिंह ने इसलिए किया है क्योंकि इससे पहले सीधी में सीएम शिवराज के काफिले पर जब पत्थरबाजी की घटना हुयी थी तो खुद सीएम शिवराज ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर इस पत्थरबाजी का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था| गृह मंत्री ने तो सीधी में हुए हमले में सीएम की हत्या की साजिश रचने की बात कही थी| लेकिन इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हमेशा से कहते रहे थे की इसमें उनका हाँथ नहीं है|