enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश में 25 को होने वाली रेलवे की परीक्षा स्थगित.....भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के चलते लिया गया निर्णय

प्रदेश में 25 को होने वाली रेलवे की परीक्षा स्थगित.....भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के चलते लिया गया निर्णय

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- रेलवे ने 25 सितंबर को भोपाल के 13 केंद्रों पर होने वाली ग्रुप-डी की परीक्षा स्थगित कर दी है। वहीं 23 से 26 सितंबर तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री (प्लेटफार्म-5 की तरफ से प्रवेश करने वाला रास्ता) को भी चार दिन के लिए बंद किया गया है।

रेलवे ने भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को देखते हुए यह निर्णय लिया है। परीक्षा स्थगित होने से 15 हजार अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे बोर्ड एक सप्ताह पहले परीक्षा तारीख घोषित कर चुका है। इसके बाद कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने रिजर्वेशन भी करा लिया था। वहीं हबीबगंज स्टेशन की सेकंड एंट्री बंद करने से चार दिन तक हजारों यात्री परेशान होंगे। पार्किंग भी पूरी तरह बंद रहेगी।

भोपाल के भेल जंबूरी मैदान पर 25 सितंबर को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल होने आएंगे। इसी दिन भोपाल के 13 केंद्रों पर तीन शिफ्टों में रेलवे गु्रप-डी की परीक्षा भी होनी थी। इसमें 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होने थे। इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। रेलवे का तर्क है कि 90 फीसदी अभ्यर्थी भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर ही ठहरते हैं। इसी दिन सम्मेलन में शामिल होने भाजपा के लाखों कार्यकर्ता ट्रेनों से भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे, जिससे प्लेटफार्मों पर भीड़ का दबाव बढ़ जाएगा। ऐसे में भीड़ को काबू करने के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा आने वाले दिनों में होगी।

भाजपा कार्यकर्ता हबीबगंज स्टेशन की सेकंड एंट्री पार्किंग एरिया में ठहरेंगे। इसके लिए 22 सितंबर की शाम से ही पार्किंग को खाली कराना शुरू कर दिया जाएगा। 23 सितंबर की सुबह से कोई यात्री सेकंड एंट्री में वाहन पार्क नहीं कर सकेगा। 26 सितंबर की सुबह 6 बजे तक प्रवेश व पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी।

Share:

Leave a Comment