जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- बिलहरी सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति को देख कलेक्टर छवि भारद्वाज ने अफसरों और ठेकेदार को साफ कह दिया कि 15 अक्टूबर तक सड़क नहीं बनी तो सीधे एफआईआर दर्ज हो जाएगी। बुधवार को कलेक्टर ने सड़क निर्माण का जायजा लिया। कलेक्टर ने देखा कि बिजली पोल और पेड़ को हटाए बिना ही सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया। पाइप लाइन को बिछाया नहीं जा सका।जहां-तहां मलवा पड़ा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इसके अलावा कलेक्टर ने रानीताल से गढ़ा और मदार टेकरी की सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के फौरन बाद नगर निगम, पीडब्ल्यूडी एनएच, एनएचएआई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों को लेकर भी 15 अक्टूबर तक समय निर्धारित कर दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग के कार्यपालन यंत्री और ठेकेदार से सवाल पूछे कि इतने दिनों से सड़क निर्माण चल रहा है और अभी तक पेड़ काटने और पोल हटाने जैसी परमिशन तक नहीं प्राप्त की जा सकी। अफसर अपनी समस्या कलेक्टर से बता रहे थे, तभी उन्हें फटकार का सामना भी करना पड़ा। क्योंकि बिना पोल व पेड़ हटाए निर्माण शुरू कर दिया गया। कलेक्टर को कहना पड़ा कि सड़क बन जाएगी तो फिर नए सिरे से काम करोगे। कलेक्टर ने मौके पर देखा कि सड़क का एक हिस्सा ही बनाया जा सका है। दूसरे हिस्से को बनाने के लिए किसी तरह के प्रयास शुरू नहीं किए जा सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर पोल शिफ्ट करना, पेड़ काटना और पाइपलाइन बिछाने जैसे कार्य को तेजी से पूरा करना होगा। निर्धारित समय सीमा यानी 15 अक्टूबर तक काम पूरा नहीं किए जाने पर ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ पब्लिक न्यूसेंस एक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज कर दिया जाएगा।