enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में नहीं होगा SC/ST ऐक्ट का दुरुपयोग, बिना जाँच नहीं होगी गिरफ़्तारी- शिवराज

MP में नहीं होगा SC/ST ऐक्ट का दुरुपयोग, बिना जाँच नहीं होगी गिरफ़्तारी- शिवराज

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- एट्रोसिटी एक्ट को लेकर प्रदेश में लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए सीएम शिवराज का आज रात एक अहम ट्वीट सामने आया है।

सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा कि -एमपी में नहीं होगा SC-ST Act का दुरुपयोग, बिना जांच के नहीं होगी गिरफ़्तारी। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में एससी/एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमपी में एससी/एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होगा।

इस ट्वीट के कई मायने हैं एक ओर जहाँ एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ भाजपा और शिवराज को लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह ट्वीट एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ सबसे ज़्यादा विरोधी सुर में आवाज मध्‍य प्रदेश में उठ रही है। प्रदेशभर में जगह जगह हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे और इस एक्ट के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर उग्र प्रदर्शन करते हुए शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाते हुए उग्र प्रदर्शन किए थे।

आपको बता दें इस साल मार्च में महाराष्‍ट्र के एक सरकारी अधिकारी की याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति-जनजाति(एससी-एसटी) के खिलाफ अत्‍याचार निवारण कानून के सख्‍त प्रावधानों को नरम किया था। कोर्ट ने कहा कि इस श्रेणी के आरोपी की गिरफ्तारी शुरुआती जांच या वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बाद ही होगी। पहले इसमें तत्‍काल गिरफ्तारी का प्रावधान था. इस फैसले के बाद देश में एससी-एसटी संगठनों ने आंदोलन किया।

इसके बाद केंद्र सरकार ने मानसून सत्र में अध्‍यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया। अब वह पुराने स्‍वरूप में फिर से लागू हो गया है। इस पर दलित संगठनों ने तो संतोष व्‍यक्‍त किया लेकिन सवर्ण समाज के कई तबकों में SC-ST Act का विरोध शुरू हो गया है।

Share:

Leave a Comment