enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *मुम्बई सीआरएस ने किया दोहरीकरण रेल लाइन का निरिक्षण, कमी सुधारने दिया आदेश*

*मुम्बई सीआरएस ने किया दोहरीकरण रेल लाइन का निरिक्षण, कमी सुधारने दिया आदेश*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- आज दिनांक 08.03.2020 को समय 07.10 बजे सीआरएस स्पेशल कटनी चोपन के बीच चल रहे दोहरीकरण रेल लाइन के निरीक्षण हेतु ब्यौहारी स्टेशन से सरईग्राम स्टेशन के लिए रवाना हुई। सीआरएस स्पेशल गाड़ी समय करीबन 08.45 बजे सरईग्राम स्टेशन पहुंची। मुम्बई मध्य क्षेत्र के सीआरएस ए के जैन द्वारा सरईग्राम स्टेशन का निरीक्षण किया गया। सीआरएस जैन द्वारा सुबह तकरीबन 09.15 बजे गेट नंबर 88 का निरीक्षण किया गया। सीआरएस जैन द्वारा समय 09.40 बजे गजरबेहरा स्टेशन, 10.30 बजे मोहन नाला ब्रिज का, 11.30 बजे गोंदावली स्टेशन का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात सीआरएस ए के जैन द्वारा गोंदवाली स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इसके बाद मोटर ट्रॉली द्वारा समय लगभग 12:00 बजे महदेइया स्टेशन के लिए रवाना हुए। निरिक्षण के दौरान पुल, ब्रीज, रेल लाइन में मिली कमियों को सुधारने हेतु सीआरएस ए के जैन द्वारा पत्राचार करने की बात कही गई। तदोपरांत समय करीबन 13.20 बजे महदैया स्टेशन पहुंचकर सीआरएस ए के जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। सीआरएस तकरीबन 16.45 बजे सीआरएस स्पेशल गाड़ी से जबलपुर के लिए रवाना हुए। गाड़ी के ब्यौहारी स्टेशन पहुंचने पर व्यापारी संघ ब्यौहारी अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा मंडल रेल प्रबंधक महोदय को व्यापारियों की समस्याओं के चलते गाड़ी संख्या 19413/14 हावड़ा-अहमदाबाद-हावडा, 18009/10 सन्तरगाछी-अजमेर का ब्यौहारी स्टेशन में स्टॉपेज दिए जाने एवं गाड़ी जबलपुर-नागपुर को सिंगरौली से चलाए जाने वास्ते ज्ञापन दिया गया। इसके बाद सीआरएस स्पेशल गाड़ी समय 18.50 बजे व्योहारी से जबलपुर के लिए रवाना हुई। उक्त निरीक्षण के दौरान आरपीएफ एनकेजे/ब्यौहारी/बरगवां स्टाफ, विशेष खुुुुपिया शाखा कटनी स्टाफ व अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment