कमलेश्वर पटेल पहुंचे सिंगरौली, धिरौली कोयला खदान से विस्थापन झेल रहे आदिवासी परिवारों से की मुलाकात सिंगरौली। कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं CWC सदस्य श्री कमलेश्वर पटेल शनिवार को सिंगरौली जिले के ग्राम बासी वैरदहा पहुँचे। यहाँ उन्होंने धिरौली कोयला खदान परियोजना से विस्थापन का सामना कर रहे आदिवासी परिवारों से भेंट की और उनकी समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा सरकार ने 159 हेक्टेयर संरक्षित आदिवासी भूमि अडानी समूह को सौंप दी है**, जबकि यह भूमि *वन अधिकार अधिनियम (FRA) और पेसा एक्ट के तहत सुरक्षित है। ग्रामसभा की अनुमति के बिना हो रहे इस अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है और विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी भाई-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और उद्योगपतियों की मिलीभगत से आदिवासियों की ज़मीन हड़पने की कोशिश की जा रही है, जो लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है। कांग्रेस नेता ने आश्वासन दिया कि ज़मीन, जंगल और संस्कृति की रक्षा के इस संघर्ष में पार्टी हर संभव सहयोग करेगी।