enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में आयोजित हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा

जिले में आयोजित हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा

जिले में आयोजित हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा
27 हजार से अधिक नवसाक्षर हुए शामिल

सीधी।
प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित *उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम* के अंतर्गत जिले में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 27,000 से अधिक नवसाक्षर उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन तथा राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा-निर्देश अनुसार यह परीक्षा जिले के सभी विकासखण्डों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। दूरदराज और वनांचल क्षेत्रों के लोग भी इस परीक्षा में शामिल हुए। साथ ही **जिला जेल सीधी** में भी परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 35 बंदियों ने भाग लिया।

परीक्षा हेतु जिले के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया गया। शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और अक्षर साथियों की सक्रिय भागीदारी से परीक्षा का पर्यवेक्षण और मूल्यांकन संपन्न हुआ।

यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की गई, जिसकी अवधि 3 घंटे थी। नवसाक्षरों को अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया। जिन प्रतिभागियों ने पढ़ना, लिखना और बुनियादी संख्यात्मकता में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किए, उन्हें “**नीड टू इम्प्रूवमेंट**” श्रेणी में रखा गया है, ताकि वे आगामी परीक्षाओं में पुनः शामिल हो सकें।

इस अवसर पर **डाइट प्राचार्य, व्याख्याता, सभी विकासखण्डों के प्रभारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, बीएसी, सह-समन्वयक साक्षरता एवं जन शिक्षक** विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु मौजूद रहे और संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था का सफल मूल्यांकन किया।

Share:

Leave a Comment